विधायक सीताराम वर्मा ने झंडी दिखाकर की सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरूआत

सहायक संभागीय प्रवर्तन नंदकुमार व यातायात प्रभारी अनूप सिंह ने संभाली कमान,नियमों का उल्लंघन करने वाले होंगे दंडित।

ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र

सुल्तानपुर सोमवार को लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने अपने निवास अमहट से सड़क सुरक्षा पखवाडे़ की शुरुवात ई.रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर की।इस मौके पर एआरटीओ नंदकुमार, यातायात प्रभारी अनूप सिंह व उनकी टीम मौजूद रही।विधायक सीताराम वर्मा ने मौजूद लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि "यातायात नियमों का पालन करने वाले स्वयं तो सुरक्षित रहते ही है,राहगीरों को भी सुरक्षित करते है।" एआरटीओ नंदकुमार ने अपील करते हुए कहाकि सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।उन्होनें कहा की जब आप घर से यात्रा पर निकलते है,तो आपका परिवार आपकी वापसी की प्रतीक्षा करता है।इसलिए घर से जब भी यात्रा पर निकले,वाहन के समस्त कागजात लेकर निकलें। हेल्मेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।यातायात प्रभारी अनूप सिंह ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए नियम का पालन स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है।एआरटीओ व प्रभारी यातायात ने संयुक्त रूप से कहाकि सड़क सुरक्षा पखवाडा का पालन न करने वाले वाहन चालको से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।इसलिए अपने वाहनों को सड़क पर लाने से पहले जांच लें,की वाहन और चालन से संबधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण है,यदि नही है तो उन्हें दुरूस्त करके ही यात्रा करें,अन्यथा की स्थिति में ठोस कार्यवाही की जाऐगी।इस अवसर पर टीएसआई परवेज आलम सहित यातायात की टीम मौजूद रही।