राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक, वितरित की गई एल्बेंडाजोल टेबलेट
सुल्तानपुर। नगर के करौंदिया स्थित संगम लाल कंपोजिट विद्यालय में नगर शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें नगर क्षेत्र के परिषदीय एवं निजी स्कूलों के दर्जनों लोग शामिल हुए। उक्त बैठक में कल 1 फरवरी 2024 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट (कीड़े की दवा) को खिलाना एवं उसके बारे में नोडल टीचर्स को ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीसीपीएम अनिल कुमार ने बताया कि यह दवा सरकार द्वारा 6-6 माह पर साल में दो बार खिलाई जाती है। 1-2 साल तक के बच्चों को आधी गोली चूरा बनाकर खिलाना है और बची हुई आधी गोली को फेंक देना है तथा 2-19 तक के बच्चों को पूरी एक गोली चबाकर खिलाई जाती है उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी बच्चे की कोई पहले से दवा चल रही है तो उस बच्चे को यह दावा नहीं खिलाई जाएगी,अगर बच्चा अस्वस्थ है या कहीं से उसका इलाज चल रहा है तो उसे भी यह दवा नहीं दी सकती। बैठक के बाद सभी को विद्यालयों में बच्चों की संख्या के हिसाब से दवाएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर नगर शिक्षा अधिकारी अरविंद बहादुर सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नगर शिक्षा कार्यालय के जयप्रकाश, खालिद व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।