सपा विधायक नें लोगों की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट- उदय प्रताप सिंह
सुलतानपुर जिले के इसौली विधानसभा से सपा विधायक, मोहम्मद ताहिर खान द्वारा, क्षेत्र भ्रमण के दौरान, अलीगंज कस्बे का दौरा कर, जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी तथा उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जन सुनवाई में आए लोगों द्वारा,अंधेरे को लेकर, होने वाली घटनाओं एवं समस्याओं के सम्बन्ध में बात करने पर इसौली विधायक ने अलीगंज क्षेत्र के मुख्य मार्गों जैसे चंदौकी रोड, कोटिया रोड, और कुड़वार रोड पर 15 दिन के अंदर स्ट्रीट लाइट लगवाने का वादा किया। खोखीपुर बाईपास पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण एक स्ट्रीट लाइट वहां भी लगवाने का वादा किया।
अलीगंज क्षेत्र में आए दिन होने वाले फाल्ट को लेकर, अघोषित विद्युत कटौती समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर 132000 केवी पावर विद्युत उपखंड, अलीगंज के आसपास क्षेत्र में बनाए जाने की बात कही तथा संबंधित अधिकारियों को लेटर पैड के माध्यम से भी निर्देशित किया।विधायक मोहम्मद ताहिर खान द्वारा क्षेत्र की बड़ी आबादी को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
अलीगंज पीएचसी को सीएचसी में तब्दील करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लेटर पैड पर लिखकर सी एच सी बनवाने की अपील की, जिससे 50000 की आबादी को फायदा मिल सके।
गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत, बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर किये गये प्रश्न का जवाब देते हुए विधायक ताहिर खान ने कहा कि यदि किसी भी सड़क पर किये गये कार्य में अनियमितता पाई गयी तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में ऊंचगांव और पूर्व रवानिया की सड़के गुणवत्ता बिहींन बनाए जाने की जानकारी होने पर विधायक जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करके गुणवत्ता परखने तथा तत्काल सुधार करने के लिए निर्देशित किया।
अलीगंज- कुड़वार रोड पर विद्युत पोल के टूटे होने तथा 11000 लाइन के तार नीचे होने के कारण, विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने के उद्देश्य से विभाग के एसडीओ कुड़वार और जेई विद्युत उपखंड असरोगा को फटकार लगाते हुए तत्काल समस्या का निदान करने का आदेश दिया। तथा कार्य में लापरवाही होने की स्थिति में मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही। जनसुनवाई के उपरांत कुड़वार रोड पर सिटी साइन इलेक्ट्रिक दुकान का उद्घाटन किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद, मोहम्मद अल्ताफ बेग, मोहम्मद मुमताज बेग, इलियास खान, शादाब बेग, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद मुजीउर्रहमान, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद कासिम हुसैन, मोहम्मद मुन्नन खान, केशव राम यादव, आबिद अली, अजीम खान, अफसर अली उर्फ मम्मा, सलमान खान, भानु यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।