दो वर्षीया बच्ची पानी के ड्रम में गिरी, मौंके पर मौत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल। कस्बे में एक दो वर्षीय बच्ची की पानी से भरे ड्रम में गिरने से मौत हो गयी । बच्ची की मौत से परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
रटौल निवासी असलम की दो वर्षीय पुत्री अलीजा घर के आगंन में खेल रही थी तथा परिवार के सभी सदस्य कमरे में बैठे हुए थे । इस दौरान मासूम बच्ची बाथरूम में पहुंच गयी ,जहां एक छोटा पानी से भरा ड्रम रखा था, जिसमें वह मुंह के बल गिर गई तथा बाहर नहीं निकल सकी और मौके पर ही मौत हो गयी ।