अभावग्रस्त बच्चों के बीच जन्मदिन उपहार देकर मिली दुआओं में वास्तविक खुशियाँ : हिमांशु
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत | जन्मदिन पर पिकनिक पार्टी, केक और होटल की दावत वाले अब जमीन से जुडने लगे हैं और ऐसे ही समारोह के लिए इनसे हटकर पर्यावरण संरक्षण, गरीब और मलिन बस्तियों में, स्कूलों और अस्पतालों में अपनी तरफ से उपहार भेंटकर उनकी दुआएं लेकर शुकून का अनुभव करने लगे हैं | इसी क्रम में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के सचिव हिमांशु अग्रवाल अलंकार का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया।
हिमांशु की भावना थी, कि वो अपना 37 वां जन्मदिन उन जरूरतमंद और असहाय बच्चों के साथ मिलकर मनाएं जो हमेशा अपने जन्मदिन कि खुशियों से वंचित रह जाते हैं ,जिनका कोई जन्मदिन नहीं मनाया जाता।इसी भावना से हिमांशु अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ मलकपुर रोड वाले नहर के पुल के पास वाली झुग्गी झोपड़ियों मे जाकर असहाय बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिनके सर पर सही से छत भी नहीं है।हिमांशु अग्रवाल ने बच्चो को चिप्स, बिस्किट, फ्रूटी और बर्थडे केक देकर उनके साथ अपने जन्मदिन कि खुशियाँ बाँटी।
इस मौके पर सारथी टीम से अध्यक्षा वंदना गुप्ता समेत विकास गुप्ता ,शालू गुप्ता ,संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता , अनिल अरोरा,ध्रुव जैन ,शिवम तोमर ,उमेश शर्मा ,कुश आदि ने शामिल होकर इस भावना से भरे उत्सव मे सहयोग किया ।