बाल कल्याण समिति में अनुपस्थित मिले तीन सदस्य व एक अध्यक्ष का डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश

बाल कल्याण समिति में अनुपस्थित मिले तीन सदस्य व एक अध्यक्ष का डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश

मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी

हाथरस। तहसील समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के तहत तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, डिस्पैच पंजिका आदि का आलोकन किया तथा बाल कल्याण समिति के तहत तैनात कर्मचारियों के भुगतान के संबंध में जानकारी की।  निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज शर्मा, सदस्य अनुकमा शर्मा, सदस्य भानु प्रताप सिंह और अध्यक्ष बबीता अग्रवाल अनुपस्थित मिले। डीएम ने इनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। डीएम ने बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित मिले सदस्य विनोद चौधरी से जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होनें बाल कल्याण योजना के संचालन हेतु निर्धारित कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को बाल कल्याण समिति कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहें।