भाजपा सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें - इरफान मलिक

भाजपा सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें - इरफान मलिक

 ब्यूरो रिपोर्ट अनिल चौधरी


 हाथरस:-राष्ट्रीय लोक दल के  छात्रः रालोद  के  जिलाध्यक्ष  इरफान मलिक ने कहां की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जीएसटी जांच के नाम पर व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न कर रही है गत दिवस जिले में जीएसटी छापेमार की सूचना के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर प्रदर्शन शुरू कर किया पूरे प्रदेश में हालात एक जैसे हो गए हैं जगह जगह व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर उत्पीड़न के भय से कारोबार को ठप कर रहे हैं आम नागरिकों को भी इससे परेशानी हो रही है व्यापारी समाज में भय का वातावरण पैदा हो गया है छात्रः रालोद   के  जिलाध्यक्ष इरफान मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि व्यापारियों का उत्पीड़न जीएसटी जांच के नाम पर करना उचित नहीं है इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों को उचित दिशा निर्देश दिए जाएं अनावश्यक किसी का उत्पीड़न न हो अन्यथा राष्ट्रीय लोक दल आंदोलन को विवश होगा इरफान मलिक सादाबाद हाथरस !