काबिले तारीफ: बडे भाई ने लीवर का हिस्सा देकर बचाई जान, क्षेत्र में भाई भाई के प्यार की चर्चा

काबिले तारीफ: बडे भाई ने लीवर का हिस्सा देकर बचाई जान, क्षेत्र में भाई भाई के प्यार की चर्चा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में छोटे भाई का लीवर खराब हो जाने पर बडे भाई ने अपने लीवर से एक भाग देकर उदाहरण प्रस्तुत किया तथा चिकित्सकों ने सफल ट्रांसप्लांट कर दिया।

यूं तो परिवारों में सम्पत्ति में हिस्सा देने को लेकर भाई भाई के बीच अनेक विवाद सामने आते हैं ,लेकिन खेकड़ा में एक भाई ने दूसरे भाई को अपने लीवर का बडा हिस्सा देकर उनके लिए एक मिसाल कायम की है, जो संबंधों के बदले धन संपत्ति को सबकुछ समझते हैं। 

कस्बे के मुंडाला मौहल्ले के विजयपाल सिंह के दो पुत्र सतीश और नरेन्द्र हैं। छोटा पुत्र नरेन्द्र सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर है। संक्रमण के चलते नरेन्द्र के लीवर का एक बडा भाग खराब हो जाने से उसकी जान खतरे में आ गई थी। ऐसे में सांकरौद जनता विद्यालय में कार्यरत बडे भाई सतीश ने उसे अपने लीवर का 70 प्रतिशत भाग देकर छोटे भाई की जान बचाई। दिल्ली के द्वारिका स्थित हास्पिटल में हुए लीवर ट्रांसप्लांट के बाद दोनों भाई स्वस्थ है। भाई का भाई के लिए त्याग क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।