रिले रेस में मयंक रहा प्रथम विजेता को ट्राफी दे किया सम्मानित

स्वास्थ्य और कैरियर को बेहतर बनाने में खेलो की महत्वपूर्ण भूमिका : मनुपाल बंसल
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर। रटौल के आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पचायत सदस्य व भाजपा नेता मनुपाल बंसल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया |भाजपा नेता ने कहा कि, खेलकूद से जहां शरीर स्वस्थ रहता है,वहीं केरियर भी बेहतर बनाया जा सकता है।
रटौल ढिकोली मार्ग पर स्थित आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे बालक वर्ग में 400 मीटर दौड में कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो वहीं 200 मीटर दौड में निखिल त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिले रेस में मयंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड में राशि प्रथम व 100 मीटर दौड़ में यशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
इस मौकें पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने विजेता छात्र छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा कहा कि, मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है | समारोह में दिनेश त्यागी प्रबंधक, प्रधानाचार्य सीवी चौधरी, सर्वेश,अजय कुमार, गौरव, खुशबू आदि मौजूद रहे।