शांति सौहार्द से त्‍यौहार मनाने की अपील ,कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

शांति सौहार्द से त्‍यौहार मनाने की अपील ,कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ईद उल फितर का पर्व शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई तथा लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी।

कोतवाली परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ प्रीता सिंह ने कहा कि, सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल कायम करते हुए मिलजुल कर ईद मनाएं। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। कहा कि, ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है ,यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे।सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते हैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें। 

बैठक में चर्चा की गई कि, सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में कोतवाल राजबीर सिंह, रटौल चेयरमेन जुनैद फरीदी, शाबिर अली, संदीप प्रजापति, अजेश जैन, पूर्व सभासद राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।