मंडलायुक्त ने महाभारतकालीन ऐतिहासिक लाक्षागृह का किया भ्रमण 

मंडलायुक्त ने महाभारतकालीन ऐतिहासिक लाक्षागृह का किया भ्रमण 

प्रसन्नता जिज्ञासा और कौतूहल से भरा  रहा लाखामंडप दौरा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार शाम बरनावा के लाक्षागृह का भ्रमण कर पुरावशेष देखे। इस दौरान उन्होंने लाक्षागृह पर मौजूद महाभारतकालीन प्राचीन सुरंग, मुगलकालीन गुंबद, प्राचीन दीवारों सहित अन्य पुरावशेष भी देखे।

 

उन्होंने लाक्षागृह टीले के चारों ओर घूमकर भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महानन्द संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल की शिक्षण व्यवस्था, अध्ययनरत छात्रों की दिनचर्या, कक्षों व छात्रावास आदि के संबंध में प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री से विस्तृत जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने गुरुकुल परिसर में ओपन जिम, शूटिंग रेंज व स्वच्छ पेयजल व्यवस्था कराने की मांग रखी। कमिश्नर ने इस बाबत डीएम को निर्देश दिए। 

इस दौरान डीएम राजकमल यादव, सीडीओ वीएन शुक्ल, इंस्पेक्टर सलीम अहमद, आचार्य संजीव, विजय कुमार भाईजी आदि मौजूद रहे।