गुरुकुल इंटरनेशनल के प्रतिभा सम्मान में एसपी का उद्बोधन : संकल्प और कठिन परिश्रम ही लक्ष्य  प्राप्ति का एकमात्र उपाय

गुरुकुल इंटरनेशनल के प्रतिभा सम्मान में एसपी का उद्बोधन : संकल्प और कठिन परिश्रम ही लक्ष्य  प्राप्ति का एकमात्र उपाय

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। गुरुवार को जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि, हमारी नींव मजबूत होगी ,तभी हमारा भविष्य अच्छा रहेगा। अपना क्षेत्र लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाएं बहुत हैं। जनपद में भी हर क्षेत्र प्रतिभाएं नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कोई भी कार्य मन में संकल्प लेकर करने का आह्वान किया। इंटरनेट आज की जरूरत है, लेकिन उसके दुरूपयोग से बचें व सावधानियां बरतें। 

इस दौरान उन्होंने सिविल सर्विस में सफलता के लिए छात्रों के सवालों के जवाब व सफलता के टिप्स भी दिए। स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को उन्होंने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इससे पूर्व स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व कई विषयों पर व्याख्यान भी दिए। प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट बताई। प्रबंधक डा अनिल आर्य ने अभिनंदन पत्र व शाल देकर एसपी को सम्मानित किया। 

रिद्धि व सिद्धि जैन के संचालन में हुए समारोह में निदेशक डा सुनील आर्य, ऋषिपाल सिंह, अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, चंद्रवीर सिंह, गुड़िया खोखर, रविंद्र हट्टी, सचिन तोमर, अमित सोलंकी, मास्टर राजेंद्र सिंह, कुणाल आर्य आदि मौजूद रहे।