आश्चर्य :अपने आप ही स्टार्ट हुए ट्रेक्टर ने मचाया बवाल, दीवारें गिराकर खुद ही रुक गया!

आश्चर्य :अपने आप ही स्टार्ट हुए ट्रेक्टर ने मचाया बवाल, दीवारें गिराकर खुद ही रुक गया!

संवाददाता सीआर यादव

 अमींनगर सराय। क्षेत्र के बरसिया गांव में बरामदे में खड़ा ट्रेक्टर अपने आप चल पड़ा ,जिसने बरामदे की दीवार सहित अन्य कई दीवारें गिराई।  ट्रेक्टर स्वामी सहित गांव के लोग इस घटना को लेकर  हैरान हैं | वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है।


बरसिया निवासी देवेंद्र उर्फ कालू शर्मा  ने बताया कि, रविवार की शाम उसने  काम से लौटकर ट्रेक्टर बरामदे में खड़ा किया था व चाबी घर पर रख दी थी। थोड़ी ही देर बाद ट्रेक्टर अपने आप स्टार्ट होकर चल पड़ा | आवाज सुनकर छोटे भाई की पत्नी बाहर आई और रोकने की कोशिश में स्टेयरिंग घुमा दिया ,जिसकी वजह से ट्रेक्टर ने बरामदे की दीवारें व बाहर एक अन्य चारदीवारी को तोड़ते हुए मिट्टी के ढेर में जाकर अपने आप रुक गया। 

पूजा ने सभी को इस घटना से अवगत कराया। घटना सुनकर सभी हतप्रभ हैं, वहीं घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है |स्वयं ही ट्रेक्टर का चलना चर्चा का विषय बना हुआ है।