प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की कमजोर दीवार भरभरा कर गिरी, गनीमत रही कि, आसपास नहींं था कोई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की कमजोर दीवार भरभरा कर गिरी, गनीमत रही कि, आसपास नहींं था कोई

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बडागांव पीएचसी की दीवार काफी समय से दुर्घटना की आशंका वाली बनी थी, जो बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि, उस वक्त दीवार के आसपास कोई नही था ,इससे बडा हादसा टल गया।

क्षेत्र के बड़ागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। पहले से ही कमजोर हालत में तथा चार दिन पहले हुई भारी बारिश में इसके भवन के एक हिस्से की यह दीवार कमजोर हो गई थी। उसमें दरारें भी आ गई थी। गुरुवार को वह दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई तथा उसका मलबा दूर तक फैल गया।गनीमत रही कि, मलबे की चपेट में कोई नहीं आया। यदि आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीएचसी प्रभारी डा माधुरी त्रिपाठी ने दीवार गिरने की सूचना सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर को दी है।