टीकरी में पेयजल आपूर्ति दो दिन से ठप्प, ट्रांसफार्मर फुंका, व्यवस्था अभी नहींं

टीकरी में पेयजल आपूर्ति दो दिन से ठप्प, ट्रांसफार्मर फुंका, व्यवस्था अभी नहींं

संवाददाता राहुल राणा

दोघट।क्षेत्र के निकटवर्ती टीकरी टाऊन में पानी के लिए लोग परेशान |पेयजल टंकी दो दिन से विद्युत ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण ठप्प | कब तक पेयजल आपूर्ति होगी, इस बारे नगर पंचायत कार्यालय का कोई आश्वासन नहींं, जबकि पानी की किल्लत के चलते पशुओं के लिए भी बढी हुई है परेशानी। 

कस्बावासियों को दो दिन से पानी के लिए इधर उधर दौड़ लगानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता को उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत कार्यालय से बात करने पर पता चला कि ,दो दिन पूर्व रात्रि में हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो जाने से टंकी पर रखा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई है, लेकिन अभी तक इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है।