सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में मिले पॉजिटिव , चार साल के लिए निलंबन की तैयारी

सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में मिले पॉजिटिव , चार साल के लिए निलंबन की तैयारी

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। लखनऊ मे एक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। ये भावी एथलीट सेडभर गांव की वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी के  एथलीट रहे हैं। अब चारों एथलीट को सस्पेंड कर डोपिंग की जांच की जाएंगे।

 सेडभर गांव स्थित वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी से प्रशिक्षण  प्राप्त कर लखनऊ पहुंचे अकादमी के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएसन एनसीओई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पूर्व डोपिंग टेस्ट हुआ था,जिसमे सेडभर गांव के चार एथलीट सुहेल पुत्र सहमोदीन, निर्णय यादव पुत्र मुकेश कुमार,  हर्षवर्धन पुत्र सर्वशांति व सनीर पुत्र शमशाद , पॉजिटिव पाए गए। 

उत्तर प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा सबीना यादव ने बताया कि, डोपिंग सभी स्तरों पर अस्वीकार्य है। यह केवल व्यक्ति को ही नहींं,बल्कि पूरे समुदाय व समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है। बताया कि, चारो एथलीटों को उनके खिलाफ मामले की कार्यवाही पूरी होने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी दिल्ली द्वारा चार साल के लिए निलंबित किया जाएगा तथा निलंबन अवधि तक सभी खेल गतिविधियों से प्रतिबंधित भी कर दिया जाएगा।