गनीमत: थाना प्रभारी निरीक्षक के आफिस की छत गिरने के समय कक्ष में कोई नहींं था

गनीमत: थाना प्रभारी निरीक्षक के आफिस की छत गिरने के समय कक्ष में कोई नहींं था

••सौ साल पुरानी है थाने की जर्जर बिल्डिंग , अभी तो प्रस्ताव ही गया है! 

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।एक सप्ताह से लगातार हुई बारिश के चलते बालैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस की छत गिरी। गनीमत यह रही कि, उस समय ऑफिस मे कोई मौजूद नहीं था।ऑफिस की छत गिरते ही थाने में अफरा तफरी मच गई । 

बालैनी थाने की बिल्डिंग के जर्जर हालत मे होने के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह लोगों को बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही गुरुवार को बारिश के चलते बालैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि,उस समय ऑफिस मे कोई मौजूद नहीँ था । 

बता दें कि, बालैनी थाने की बिल्डिंग 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है और अधिकतर बिल्डिंग जर्जर हालत में है, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जर्जर बिल्डिंग के चलते थाने मे तैनात पुलिसकर्मियो में भी दहशत व्याप्त है।

क्या बोले थाना प्रभारी

 प्रभारी निरीक्षक  का कहना है कि थाने की बिल्डिंग का प्रपोजल बनाकर मांगा गया था , जो भेज दिया गया है , जल्द ही नई बिल्डिंग बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।