खंभा लगाने के लिए रिश्वत नहीं दी, तो गड्ढा ही खुला छोड़ दिया, 5 वर्षीय बालक गिर कर हुआ घायल

खंभा लगाने के लिए रिश्वत नहीं दी, तो गड्ढा ही खुला छोड़ दिया, 5 वर्षीय बालक गिर कर हुआ घायल

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव मे बिजली का खंभा लगाने के लिये खोदे गए गड्ढे मे गिरने से एक बच्चा हुआ घायल। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि, खंभा लगाने के लिये कर्मचारी पैसे की मांग कर रहे हैं,ना देने पर उन्होने अभी तक खंभा नही लगाया ,जिससे यह दुर्घटना घटी।

क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव मे बिजली विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले बिजली का खंभा लगाने के लिये गड्ढा खोदा गया था, जो उघडा हुआ छोड दिया गया। ग्रामीण अनिल, राजू, शंकर,पवन और दीपक ने आरोप लगाया कि ,बिजली कर्मचारी खंभा लगाने के लिये पैसे की मांग कर रहे हैं, उन्होने नही दिए ,तो अभी तक खंभा नहींं लगाया, जिसके चलते गड्ढा खुदा हुआ पड़ा है। 

बताया कि,शुक्रवार की सुबह 5 वर्षीय टोनी पुत्र दीपक उस गड्ढे मे गिरकर घायल हो गया । ग्रामीणो ने इसके बाद बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया और इनकी शिकायत आलाधिकारियो से करने की बात कही। जेई गजेंद्र का कहना है कि, गांव के ग्रामीण ही खंभा लगाने का विरोध कर रहे हैं, जल्द ही उनसे बात कर करके उसे लगवा दिया जाएगा।