जिलाधिकारी की अनूठी पहल, विरासत के आधार पर शस्त्र लाइसेन्स हस्तांतर , शिविर लगाकर 24 शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृत
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत |जिलाधिकारी राज कमल यादव ने मृतक अथवा 75 वर्ष से अधिक आयु के शस्त्र धारकों के लिए जनपद में शुरू की नई पहल ,जिससे मृतक विरासत अथवा 75 वर्षीय जीवित व्यक्ति के आवेदकों का शस्त्र लाइसेन्स हस्तान्तरित हो सके , जिसके लिए कलक्ट्रेट में कैम्प लगाया गया |
जिलाधिकारी ने कहा, विरासत के आधार पर असलहा धारकों को कोई समस्या ना हो, उनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ,समय-समय पर जनपद में विरासत शस्त्र कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा जिन शस्त्र धारकों की प्रशासनिक स्तर पर कोई समस्या है ,उसे प्रशासन स्वयं दुरुस्त करा रहा है | व्यक्तिगत स्तर पर समस्या वह शस्त्र धारक को, स्वयं दूर करानी होगी | कहा कि, विरासत के कैंप का आयोजन कोई भी जमा शस्त्र का दुरुपयोग ना कर पाए उसके लिए जनपद में विरासत के शस्त्रों का कैंप लगाया गया है |इस दौरान जिनके दस्तावेज पूर्ण मिले उन्हें मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किया गया । दस्तावेज पूर्ण मिले विरासत के 24 शस्त्र लाइसेन्स जिलाधिकारी द्वारा तत्काल स्वीकृत किये गए |
वहीं विरासत के शस्त्र लाइसेंस वाले शस्त्रधारक आवेदकों ने कहा कि,इस तरह की पहल ,जीवन में पहली बार देखी है, जिसमें कार्यालय के बिना चक्कर लगाए कैंप के माध्यम से तत्काल विरासत शस्त्र लाइसेंस प्राप्त हो रहे हैं ।इस अवसर पर शस्त्र लिपिक अनुज कुमार सिंघल सहित आदि उपस्थित रहे।