प्राथमिक विद्यालय खामपुर में हुई मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

प्राथमिक विद्यालय खामपुर में हुई मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।न्याय पंचायत सुल्तानपुर हटाना में विकास क्षेत्र बागपत की मिनी बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय खामपुर में किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन खामपुर ग्राम प्रधान रामनिवास द्वारा 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ से किया गया।प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में संगीता देवी, प्रवेश कुमार, अशोक अंतिल,सुरेश कुमार,देवानंद, रजनेश कुमार, प्रतीक कुमार,पुष्पेंद्र भारद्वाज,संतरपाल,शिवानी सिंह, विनीता तोमर,स्वाती राणा,निधि मलिक,ममता शर्मा,शबाना प्रवीण चौधरी,निधि तरार,रूबी राणा,अंशु रानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 

प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग रोनक (बिहारीपुर), (बालिका वर्ग) निधि (खामपुर), 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) वंश (निनाना 1), (बालिका वर्ग) दिव्या (खेड़ा इस्लामपुर), 200 मीटर दौड़ 
(बालक वर्ग) वंश (निनाना 1), (बालिका वर्ग) सिदरा (बिहारीपुर), 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) रोहित (राजपुर-2),(बालिका वर्ग) निधि (खामपुर) ने बाजी मारी। 

वहीं लंबी कूद में विवेक,खुशी (खामपुर), खो-खो बालक व बालिका टीम (खामपुर) प्रथम आए। जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में यश, प्रियांशी (सुल्तानपुर हटाना), 200 मीटर दौड़ वंश,आरुषि (बिहारीपुर), 400 मीटर दौड़ टिंकू,प्रियांशी (सुल्तानपुर हटाना), 600 मीटर दौड़ नीरज,दिव्या (सुल्तानपुर हटाना) अव्वल रहे। लंबी कूद (बालक वर्ग) नीरज (सुल्तानपुर हटाना), (बालिका वर्ग) आरुषि (बिहारीपुर), ऊंची कूद नीरज, क्षमा (सुल्तानपुर हटाना), कबड्डी टीम (सुल्तानपुर हटाना), खो-खो बालिका वर्ग टीम (सुल्तानपुर हटाना), कुश्ती 35 प्लस आर्यन, 40 प्लस  सागर, 45 प्लस मनजीत (सुल्तानपुर हटाना) प्रथम आए।