उधार मांगने गये व्यक्ति की पिटाई, घर में किया बंद, थाने में दो लाख रुपये लूट की दी सूचना

पुलिस ने जांच कर मामला झूठा मिलने पर दोनों का शांति भंग की धाराओं में किया चालान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। फौलादनगर गांव में उधार दी गई रकम मांगने गए एक व्यक्ति को घर में बंद कर चार लोगों ने पिटाई कर दी। बाद में पिटाई करने वाले एक व्यक्ति ने खुद ही थाने पहुंचकर दो लाख रुपये लूटे जाने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल में मामला झूठा मिलने पर दो लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया , जानकारी करने पर पता चला कि, मिलाना गांव निवासी एक व्यक्ति सलीम के फौलादनगर निवासी मतलूब पर 16 हजार रुपए उधार हैं, मंगलवार को जब वह अपनी उधार दी गई रकम लेने गया ,तो वहां उसकी कहासुनी हो गई थी ,जिसपर मतलूब व उसके साथियों ने सलीम को घर के अंदर बंद कर उसकी पिटाई कर दी तथा इसके बाद मतलूब ने दोघट थाने पहुंचकर झूठी सूचना दे दी कि, उसके तीन चार लोगों ने दो लाख रूपए लूट लिए।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया तथा शीघ्रता से मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामला झूठा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने सलीम व मतलूब का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।