-गोर गरीबा मार्ग पर श्मशान और कब्रिस्तान बराबर बराबर है स्थित
शामली। कांधला देहात के मुस्तफाबाद स्थित गोर गरिबा मार्ग पर तालाब का पानी भरा होने से बस्ती के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए टुल्लू पंप लगवा कर मार्ग पर भरे पानी को निकलवाया और जल्द ही मार्ग के निर्माण कार्य का भी आश्वासन दिया।
कांधला देहात स्थित मुस्तफाबाद नई बस्ती में गोर गरीबा मार्ग पर श्मशान घाट और कब्रिस्तान बराबर बराबर है। गौर गरीबा मार्ग के निकट एक तालाब स्थित है। तालाब के ओवरफ्लो होने के चलते लगभग तीन सालों से गोर गरीबा मार्ग भी तालाब में तब्दील हो चुका है। कस्बे के लोगों को अपने मुर्दों का अंतिम संस्कार या दफनाने के लिए दूसरे मार्ग से होकर जाना पड़ता है, जो लगभग तीन किलोमीटर बैठता है। कस्बे और देहात के लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बुधवार को कस्बे और देहात क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के पास पहुंचे और चेयरमैन से समस्या के निस्तारण की मांग की। चेयरमैन वाजिद हसन ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और टुल्लू पंप लगवा कर तालाब में तब्दील मार्ग से पानी को निकलवाया। चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही उक्त मार्ग का निर्माण भी करा दिया जाएगा।