दहेज न मिलने पर मायके में छोडने का आरोप लगाया

दहेज न मिलने पर मायके में छोडने का आरोप लगाया

पीडित विवाहिता ने पति पर लगाया दूसरे निकाह के प्रयास का आरोप
पीडिता ने महिला थाने पर दी तहरीर, कार्रवाई की मांग की

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव भाटू निवासी एक विवाहिता नेअपने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मायके में छोडने तथा पति द्वारा दूसरे निकाह की तैयारी करने क ा आरोप लगाते हुए महिला थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भाटू निवासी नसरीन ने महिला थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पूर्व उस्मान पुत्र युसुफ निवासी दरबार कलां कैराना के साथ हुई थी। निकाह में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान दहेज भी दिया था लेकिन निकाह के कुछ समय  बाद ही पति व अन्य ससुरालिये आए दिन उसे तंग व परेशान करने लगे। पति भी अक्सर उसके साथ मारपीट करता। करीब एक साल तक वह ससुरालियों के उत्पीडन को सहती रही। पीडिता का आरोप है कि इसके बाद उसका पति उसे बहला फुसलाकर मायके छोडकर चला गया। जब उसने पति को फोन कर उसे ले जाने को कहा तो पति व ससुरालियों ने साफ इंकर कर दिया तथा दहेज की मांग करने लगे। 15 नवम्बर को उसे पता चला कि उसका पति दूसरी युवती से निकाह करने जा रहा है। उक्त युवती के भाई ने भी उसे फोन कर धमकी दी। पीडिता ने पुलिस से पति को दूसरा निकाह करने से रोकने तथा उसे ससुराल भिजवाने की गुहार लगायी है।