माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण और पुरानी पैंशन की बहाली के लिए जनपदीय अधिवेशन 17 दिसम्बर को
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | चेतनारायण सिंह गुट के शिक्षक संघ का एकदिवसीय जनपदीय अधिवेशन 17 दिसम्बर को नगर के विहर्ष सभागार में किए जाने का निर्णय लेते हुए तैयारी के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई |
अधिवेशन के संबंध में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण सिंह गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता स्वराज पाल दुहूण ने कहा कि ,पुरानी पैंशन की बहाली और अशासकीय मान्यता प्राप्त असहायिक विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन दिलवाना संगठन की प्राथमिकता है।शिक्षकों को कैशलैस चिकित्सा सुविधा आदि के लिए भी संगठन संघर्षरत है।इण्टरमीडियेट कालिज सरुरपुर खेड़की में सम्पन्न हुई जनपदीय बैठक में शिक्षक नेता दूहूण ने उक्त जानकारी दी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ,17 दिसम्बर को जनपद का अधिवेशन विहर्ष सभागार दिगम्बर जैन इण्टर कालेज बड़ौत में सम्पन्न होगा। जिसमें शिक्षकों की समस्त समस्याओं पर मन्थन करते हुए उनके निवारण का संकल्प लिया जायेगा।जनपद के शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में पहुंच कर सहयोग की अपील की गई।बैठक की अध्यक्षता राजबीर सिंह व संचालन श्रीमति सुलेखा जैन ने किया।
बैठक में सुरेन्द्र पाल धामा,प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण,कंवर पाल सिंह, हरेंद्र सहाय, मनीष जैन, कोमबीर सिह प्रान्तीय उपाध्यक्ष, जसबीर सिंह, शिवकुमार शास्त्री, संजीव कुमार तोमर ,वीरेंद्र सिंह सरोहा आदि ने भी अपने विचार रखे।