एसएसपी ने पुलिस, छात्र-छात्राओं व व्यापारियों को दिलाई शपथ
शामली। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक ने समस्त पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं व्यापारियों को नियमों की शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस लाइन में यातायात निदेशालय के निर्देश पर सडक सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक ने समस्त पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों, व्यापारियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई जिसमें वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने, नशा कर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने आदि की शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भडाना, प्रतिसार निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी आदि भी मौजूद रहे।