जलालाबाद राजस्व विभाग द्वारा पशुचरान की भूमि से अवैध कब्जा हटाया।

जलालाबाद राजस्व विभाग द्वारा पशुचरान की भूमि से अवैध कब्जा हटाया।

जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम दभेडी मे राजस्व विभाग शामली द्वारा पशुचरान की लगभग साढे तीन बीघा जमीन खसरा न0 105 को अवैध कब्जाधारियो से खाली कराया गया हेै । पशुचरान की उक्त भूमि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मौजूद थी जिस पर दभेडी निवासी धर्मपाल व शिवकुमार द्वारा कब्जा कर अपनी जमीन मे मिलाया गया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान आसिफ राव द्वारा की गई थी जिस पर राजस्व लेखपाल भूपेन्द्र, रविन्द्र व देशवाल औकार आदि द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर पैमाईस कर उक्त भूमि मे गेंदा व गेहू की फसल मे ट्रैक्टर चलाकर खाली करा दिया गया वही कब्जाधारी धर्मपाल व शिवकुमार का कहना है कि उनकी 7 बीघा पुस्तैनी जमीन है जो मौके पर कम है जिसे गलत तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा पशुचरान बताकर खाली कराया गया है पशुचरान खसरा न0 105 मे बताया गया है जबकि उनकी जमीन खसरा न0 103 है उसी पर हम लोग काबिज है । उनका कहना है कि उनकी 7 बीघा जमीन को पूरा कराया जाये।