यातायात पुलिस ने काटे 59 वाहनों के चालान

यातायात पुलिस ने काटे 59 वाहनों के चालान
नशे में वाहन चला रहे चालकों पर भी की गयी कार्रवाई

शामली। यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का पालन न करने पर 59 वाहन चालकों के चालान काटे, वहीं रात के समय नशे में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी।
जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, वहीं नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को भी यातायात प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में पुलिसकमियों ने विभिन्न स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 59 वाहन चालकों के चालान काटे। यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि पुलिस ने बिना हेलमेट के 49, बिना सीट बैल्ट के 6, तीन सवारी के 2, बिना डीएल के 2 सहित कुल 59 वाहनों के चालान काटे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात भी पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच पडताल की तथा नशे में मिलने पर ऐसे चालकों पर कार्रवाई भी की गयी। उन्होंने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।