त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्रोन कैमरे से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

 त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्रोन कैमरे से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
शामली। आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कांधला पुलिस ने मार्च करते हुए कस्बे में कई स्थानों पर ड्रोन कैमरा उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी अभिषेक ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दे रखे हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं कि असामाजिक तत्व और माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आगामी त्यौहार दीपावली, धनतेरस, भैया दूज और गोवर्धन पूजा को लेकर पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध लोगो और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही कस्बे में कई स्थानों पर ड्रोन कैमरा उड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम वीर सिंह का कहना है कि आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए कस्बे और क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही द्रोण कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।