विवादों में घिरे थानाध्यक्ष का हुआ तबादला

एडिशनल एसपी ने बताई रूटीन प्रक्रिया, हिंदू संगठनो ने की थी हटाने की मांग

विवादों में घिरे थानाध्यक्ष का हुआ तबादला

विवादों में घिरे थाना अध्यक्ष का हुआ तबादला

- एडिशनल एसपी ने बताया यह रूटीन प्रक्रिया

थानाभवन-आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शामली पुलिस अधीक्षक ने दो थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए थाना प्रभारी थानाभवन को गढ़ी पुख़्ता एवं गढ़ी पुख़्ता थाना प्रभारी को थानाभवन थाने का इंचार्ज बनाया है। चर्चा रही कि थानाभवन में शोभायात्रा मामले में हिंदू संगठन के विरोध के बाद थाना प्रभारी का तबादला हुआ है।

शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले दो थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। थानाभवन थाना प्रभारी दिलीप शर्मा को गढ़ी पुख़्ता का थाना इंचार्ज बनाया है जबकि गढ़ी पुख्ता में तैनात अजयवीर सिंह को थानाभवन थाने की कमान सौंपी गई है। एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि यह पुलिस की रूटीन प्रक्रिया है। रूटीन प्रक्रिया के तहत ही जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाई गई है। वही सोशल मीडिया की चर्चाओं का जिक्र करें तो थानाभवन में भगवान हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा को लेकर विवादों में घिरे थाना प्रभारी दिलीप शर्मा को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हटाने की मांग करने पर यह निर्णय लिया गया है।