सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज के साथ किसानों ने भरी हुंकार

सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज के साथ किसानों ने भरी हुंकार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | किसान उत्पादक संगठन बिनौली ने जैन समाज के समर्थन में भरी हुंकार | सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र के बदले पवित्र तीर्थ क्षेत्र ही रहने दे सरकार | अन्यथा की स्थिति में जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान रहेंगे तैयार |

 किसान उत्पादक संघ बिनोली के निदेशक सुधीर तोमर विजेंद्र राणा सभापति मा देवेंद्र राणा ने कहा कि, जैन समाज की आस्था का केंद्र पूजनीय स्थल सम्मेद शिखर को, पूजनीय स्थल ही रहने दिया जाए, उसे पर्यटन स्थल घोषित नहीं किया जाना चाहिए ,अन्यथा सरकार के खिलाफ जैन समाज के समर्थन में किसान उत्पादक संघ बिनोली आंदोलन करने पर मजबूर होगा |

कहा कि, जैन समाज के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है, जानबूझकर सरकार उसे पर्यटन स्थल घोषित कर रही है ,जबकि यह एक बड़ी ही निंदनीय सोची समझी साजिश है |मा देवेंद्र राणा ने कहा कि, सरकार जानबूझकर भाईचारा खत्म करना चाहती है ,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,जैन समाज के साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी एकजुट हैं, सम्मेद शिखर को आस्था का केंद्र ही रहना चाहिए |

इस मौके पर सभापति मा देवेंद्र राणा सुधीर तोमर विजेंद्र राणा डॉ राहुल कुमार पाहुल वैदवान पंकज राणा के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे |