राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई विज्ञान प्रदर्शनी, वैज्ञानिक प्रतिभाओं का जिला स्तर पर किया चयन , दिए नकद पुरस्कार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 56 विद्यालयों की वैज्ञानिक प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान पर्यावरण ,सूचना प्रौद्योगिकी ,गणित ,विज्ञान में खेल, मानव कल्याण में जीवन ,जैव विविधता आदि वर्गों में बच्चों ने बहुत अच्छे -अच्छे प्रदर्श बनाए, जिसमें क्रिया कारी तथा स्थिर दोनों प्रकार के प्रदर्श प्रस्तुत किए गए।छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्सुकता व उत्साह के साथ विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।
समारोह में वित्त एवं लेखाधिकारी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। नरेश कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बड़ौत, विनोद कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत, डीएम द्वारा नामित दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत, के एसोसिएट प्रोफेसर तथा चौधरी चरण सिंह जिला प्रशिक्षण संस्थान बडौत ,बागपत के आए हुए प्रवक्ताओं ने जज की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी की नई गाइड लाइन से सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं का परिचय कराया। विज्ञान प्रदर्शनी में हुकुम सिंह, राजेश कुमारी, इंदू ,वंदना, पूनम ,अमित आदि ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं 9 दिसंबर को मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।
पर्यावरण संबंधी मुद्दे में कु अर्पणा , शांति सागर इंटर कॉलेज छपरौली ,द्वितीय जुनेद मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा तथा तृतीय कु सरिता, आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज किरठल रही जबकि, सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी में साहिबा शांति सागर इंटर कॉलेज छपरौली प्रथम राजनंदनी श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालेनी द्वितीय, सांवेज, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज, बड़ौत तृतीय स्थान पर रहे।
जैव विविधता में कु हर्षिता, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बागपत प्रथम वसुंधरा चीना ने श्रीकृष्ण कॉलोनी द्वितीय ,सीमा ,जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज ,हिसावदा रही | मानव कल्याण में जीवन विषय में रिया , नरगिस राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ,जोहडी प्रथम , जतिन , देवनागरी इंटर कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर द्वितीय, प्रिंस राजकीय हाई स्कूल, सुभानपुर तृतीय स्थान पर घोषित किए गए | वहीं वैकल्पिक ऊर्जा में नितेश, उमेश मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा, प्रथम ,यूनुस राजकीय हाई स्कूल सूप, द्वितीय तथा शिवम श्री जैन इंटर कॉलेज बागपत तृतीय तथा गणित एवं भौतिकी खेल खेल, वर्ग में ,सना वैदिक कन्या इंटर कॉलेज टटीरी प्रथम, अफजल राजकीय हाई स्कूल मुबारकपुर दितीय तथा इंतजार अशोक विद्यालय इंटर कॉलेज कमालाजूड तृतीय स्थान पर रहे।