रंजिश में किसान के गन्ने की फसल की आग के हवाले

रंजिश में किसान के गन्ने की फसल की आग के हवाले

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। टीकरी कस्बे में एक किसान के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लगा दी गई ,जिससे किसान की दो बीघा गन्ना की फसल जल गई।

 किसान बबलू सिंह ने दोघट थाने पर नामजद तहरीर देते हुए बताया कि, उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल में 26अक्तूबर को एक व्यक्ति ने आग लगा दी। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल ने बताया कि, मामले की तहरीर आई है, जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।