मध्यप्रदेश में कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड ट्रॉफी व नकद राशि जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

मध्यप्रदेश में कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड ट्रॉफी व नकद राशि जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

संवाददाता शमशाद 
 
चांदीनगर। मध्य प्रदेश में खेले गए नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में टीम के पहले पायदान पर आने की खुशी में खट्टा प्रह्लादपुर गांव में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया । ग्रामीणों ने खिलाड़ी युवाओं का फूलमालाओं से स्वागत किया। 

खट्टा प्रह्लादपुर के युवाओं ने मध्य प्रदेश में संपन्न हुई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-19 के अंतर्गत फाइनल मैच जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने गांव का ही नहीं, जिले का नाम भी रोशन किया | मध्यप्रदेश में फाइनल मैच जीतकर अपना परचम लहराने वाले गांव के खिलाड़ियों में कुणाल, कैप्टन ,तरुण, सचिन, शिवम व संजू ने बताया कि ,खिलाड़ियों  को 51,000 रुपये नगद ,गोल्ड मेडल ,टॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गये।

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।  इस अवसर पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने गांव समाज के लोगों और युवाओं के साथ  मिलकर खिलाड़ियों को माला, पटका और नगद पुरस्कार देकर स्वागत किया | इस मौके पर सुरेंद्र ,नवाब ,केतन, सोनू, संजू रावत ,बेदपाल, भगतजी आदि मौजूद रहे।