न पथ प्रकाश ,न वन वे सुविधा, साथ ही रेलवे फाटक की असुविधा, 43 किमी के मार्ग पर टोल नियम विरुद्ध : अन्नु मलिक
14 नवंबर को बालैनी टोल प्लाजा पर महापंचायत
संवाददाता नीतीश कौशिक
बालैनी | टोल प्लाजा पर टोल के विरोध में 14 नवम्बर को किसान मजदूर संगठन की होने वाली पंचायत के लिये संगठन के पदाधिकारियों ने गाँवो में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
बालैनी टोल प्लाजा को नियम विरुद्ध बताते हुए ,किसान मजदूर संगठन ने 14 नवम्बर को टोल प्लाजा पर पंचायत का आयोजन कर रखा है, जिसकी तैयारियों के लिये संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक ने क्षेत्र के बुढ़सैनी, सराय कस्बा, बालैनी, मतानतनगर आदि गाँवो में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ,यह टोल नियम विरुद्ध है ,इसका रास्ता सिर्फ 43 किलोमीटर है और इस हाइवे पर रेलवे फाटक भी है तथा मार्ग पर पर प्रकाश व पार्टीशन भी नहीं है।ऐसे में सरकार सिर्फ गरीब, मजदूर और किसानों का शोषण करने पर तुली हुई है, जिसे किसान मजदूर संगठन बर्दाश्त नही करेगा |
बताया कि, पंचायत में ग्रामीणों से वार्ता कर टोल के बारे में निर्णय लिया जाएगा | इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायत ने पहुँचने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय यादव, दिनेश जैन, प्रांसुक जैन, गोपाल शर्मा, ब्रह्मपाल, अनिल आदि मौजूद रहे |