बुखार के प्रकोप के चलते जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें ,बसी और विनयपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।बुखार के बढते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। सीएचसी खेकड़ा की चिकित्सक टीम लगातार गांवों में कैम्प लगा रही हैं। मंगलवार को क्षेत्र के बसी और विनयपुर गांवों में कैम्प में मरीजों को उपचार के साथ बचाव की सलाह दी गई।
क्षेत्र भर में बुखार के मरीजों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैम्प कर रही है। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि मंगलवार को बसी गांव में लगे शिविर में करीब 76 मरीजों की जांच की गई। इनमें बुखार के 6 मरीजों के रक्त की जांच भी शामिल हैं। टीम में डा दीप्ति चौधरी, नर्सिंग आफिसर सविता, सीएचओ संजय नागर के अलावा आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री शामिल रही।
दूसरी ओर क्षेत्र के विनयपुर गांव के शिविर में टीम ने 82 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीडित मिले। टीम में डा गौरव, डा साजिया, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, एएनएम मनीषा शामिल रहे।