महिला थाने पर लापरवाही का आरोप: पीड़िता ने अन्य थाने में स्थानांतरण की मांग की

महिला थाने पर लापरवाही का आरोप: पीड़िता ने अन्य थाने में स्थानांतरण की मांग की

मेरठ: जनपद मेरठ में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण, और धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता आयशा, जो कि इजमाम की पत्नी और तौहिद की पुत्री हैं, ने महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर  के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन आरोप है कि इस मामले में तैनात एसआई जयदेवी गंगवार ने अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे पीड़िता की चिंता बढ़ गई है।

आयशा का कहना है कि उन्होंने 15 अक्टूबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच सीओ मवाना को सौंप दी थी। 21 अक्टूबर को जब आयशा सीओ मवाना से मिलीं, तो उन्हें बताया गया कि महिला थाना उनके अधीन नहीं आता है और यह मामला एसएसपी को वापस भेजा जाएगा।

पीड़िता का आरोप है कि महिला थाने की इस लापरवाही के कारण उनके मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे अभियुक्तों के हौसले बुलंद हैं। आयशा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि उनके मुकदमे को किसी अन्य थाने में ट्रांसफर किया जाए और अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
यह मामला महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है। जहां एक ओर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता का दावा करती है, वहीं इस प्रकार की घटनाओं में लापरवाही से पीड़िताओं का न्याय प्रणाली से भरोसा उठ रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।