सारथी की रसोई का थाना प्रभारी द्वारा उद्घाटन,जरूरतमंदों को 5 ₹ में मिला भरपेट भोजन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। "सारथी वेलफेयर फाउंडेशन" के तत्वाधान में सारथी की रसोई का आयोजन पत्थर वाली मंडी में किया गया ,जिसमें माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाकर शुभारंभ किया गया।इसके बाद सारथी की रसोई द्वारा गरीब वर्ग सहित जरूरतमंद मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर इत्यादि को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन कराया गया।
इस मौके पर बड़ौत थानाध्यक्ष मनोज चौहान ने फीता काटकर रसोई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,किसी भूखे को भोजन कराना तीर्थ स्थान की यात्रा करने से अधिक उत्तम है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन परिवार हमेशा हर वर्ग के सहयोग के कार्यो में लगा रहता है। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर वन्दना गुप्ता ने कहा, जन सामान्य की कतारें, भोजन प्राप्ति की उत्सुकता एवं इस कार्य को करने वाले प्रत्येक सहयोगी की कार्यशैली के सम्मिश्रण का ही प्रतिफल है सारथी की रसोई।
रसोई के पुण्य कार्य में सोनिया तोमर का कहना है कि, जब इन लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है, तो जो मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है ,वो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करके भगवान के दर्शन करने से भी प्राप्त नहीं होता और ईश्वर का आशीर्वाद है कि, हम लगातार निर्विघ्न रूप से सारथी की रसोई को संचालित कर पा रहे हैं और आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद ,यदि इस प्रकार से बना रहा ,तो यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा । कार्यकम को सफल बनाने में मोनिका तोमर,सोनिया तोमर ,बबिता खोखर,ममता सुनेजा ,मोनिका, संध्या सोनिया,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा, प्रवीन तोमर,,विकास गुप्ता ,आदित्या भारद्वाज,सुनील सैनी,विपिन सिंघल, चेतन सुनेजा,विनित तोमर आदि का सहयोग रहा।