चित्रकूट-रामायण मेला कांक्लेव में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
रामायण मेला प्रांगण में चल रहे रामायण कांक्लेव के दूसरे दिन का प्रारंभ चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता में जगद्गुरु दिव्यांग विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक मंडल में डॉ जयशंकर मिश्र, डॉ प्रसन्न पाटकर, डॉ अभय वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ संध्या पांडे व डॉ राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम व चित्रकूट को चित्रित करते हुए मनोहारी चित्र को प्रदर्शित किया । प्रतियोगिता के संयोजक मंडल में जयशंकर मिश्र, डॉक्टर प्रसन्न पाटकर, डॉक्टर अभय वर्मा, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर संध्या पांडे और राजेश शुक्ला रहे। प्रतियोगिता के पश्चात चित्रकूट में राम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे कुलपति दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, प्रोफेसर भरत मिश्रा कुलपति म0 गां0 ग्रामोदय विश्वविद्यालय उपस्थित थे । अन्य वक्ताओं में डॉक्टर कुसुम सिंह, डॉक्टर नीलम चौरे, प्रोफेसर अजीत सिंह, आद्या मिश्रा, प्रतिभा सिंह, नारायण तिवारी, डॉ राजेंद्र पांडे ने अपने विचार प्रमुखता से प्रकट किए। उसके पश्चात स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटक विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन विषय पर विशेष वक्ता के रूप में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रीना पांडे ने विस्तार से प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में समाजसेवी गोपाल भाई पंकज अग्रवाल, अभिमन्यु , नरेंद्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोपाल कुमार मिश्रा सतीश शुक्ला द्वारा किया गया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव द्वारा किया गया । आदिवासी नृत्य व कवि सम्मेलन का आयोजन भी देर रात तक चलेगा।