सिनौली पंचायत में समस्याओं के समाधान न होने पर क्षुब्ध किसानों ने तहसील में भूख हड़ताल की दी चेतावनी

सिनौली पंचायत में समस्याओं के समाधान न होने पर क्षुब्ध किसानों ने तहसील में भूख हड़ताल की दी चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की बढती संख्या व बढी विद्युत् दरों को घटाएं जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सिनौली गांव में रविवार को किसानों की पंचायत में जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बाद भी निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई गई तथा तय किया गया कि,समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर तहसील में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी ।पंचायत की अध्यक्षता महेन्द्र व संचालन विपिन पूनिया ने किया। 

पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि, मलकपुर मिल पर करीब चार सौ करोड रुपये गन्ना भुगतान के बकाया हैं, लेकिन बार-बार मांग किए जाने के बाद भी ,समय पर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है, जहां एक और मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया हैं, वहीं ऊर्जा निगम के अधिकारी चेकिंग के दौरान पीड़ित किसानों के कनेक्शन काट रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इस दौरान क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आवारा पशु की समस्या पर भी नाराजगी जताई गई । कहा कि, आवारा पशु किसानों की फसलों को उजाड रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। पंचायत में बढी बिजली की दरों को घटाए जाने की भी मांग उठाई गई। साथ ही समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर तहसील में भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया। पंचायत में महक सिंह, सुधीर, प्रमोद, अलबेल, रामकिशन, प्रवीण, सुभाष, प्रदीप मान, जोगेन्द्र, इकबाल, हरेन्द्र मान आदि किसान मौजूद रहे।