डीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के विस्तारीकरण का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण के संबंध में बेड़ी पुलिया, सीतापुर, रामघाट का औचक निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी कर्वी, तहसीलदार कर्वी तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से कहा कि जो यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए तीन मार्गों का निरीक्षण किया गया है उसका गूगल मैप नक्शा बनाकर रिपोर्ट यूपीडा के माध्यम से शासन को भेजा जाए ताकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तीर्थक्षेत्र रामघाट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग एवं मध्यप्रदेश को जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। सभी लोग इस काम में तेज़ी लाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ सहित संबंधित अधिकारी एवं यूपीडा के अधिकारी मौजूद रहे।