आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हैं रेलवे के बडका अंडरपास में जलभराव से

बडका के आक्रोशित ग्रामीणों की धरना प्रदर्शन की चेतावनी

आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हैं रेलवे के बडका अंडरपास में जलभराव से

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | तहसील क्षेत्र के बड़का गांव सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को रेलवे के अंडरपास में भी कई दिनों तक जलभराव के कारण आवागमन के लिए भारी समस्या का सामना करना पडता है |

बता दें कि, रेलवे ने अंडरपास की जलनिकासी के लिए ठेकेदार भी नियुक्त किया है ,किंतु वे भी पानी निकालने के लिए नहीं आते , जिससे ग्रामीणों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | उक्त अंडरपास से आधा दर्जन गांव के लोग परेशानी के चलते कई बार धरने प्रदर्शन भी कर चुके हैं, मगर इसकी समस्या जस की तस बनी हुई है | 

फिलहाल अंडरपास पर अधिक पानी भर जाने से ग्रामवासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है | गौरतलब है कि, इससे पूर्व में इसी अंडरपास पर अधिक पानी भर जाने से बच्चों के डूब जाने से मौत भी हो चुकी है | ऐसा हादसा न दोहराया जाये, इसके लिए बड़का गांव के समाजसेवी व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री सहित ग्राम वासियों ने कहा कि ,अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ,धरने पर बैठा जाएगा तथा जरूरत पड़ेगी तो आसपास के गांवों के लोग भी अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे | रमेश चौधरी विशंभर सिंह धर्मपाल सिंह महिंदर सिंह रामपाल शिवकुमार मेहर दिन महमूद खान शौक़ीन सतवीर कश्यप हरिंदर कश्यप रामकुमार चौधरी चरण सिंह आदि लोगों ने कहा कि ,समस्या का समाधान नहीं किया गया ,तो जल्दी धरना दिया जाएगा |