दीपावली पर साफ सफाई व मोमबत्ती दीये जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत| दीवाली पर क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में युवकों ने शहीद स्थल पर साफ सफाई करते हुए मोमबत्ती व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए |साथ ही उन्होंने देश की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों को याद किया।
इस मौके पर अक्षय तोमर ने कहा कि, शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि ,दीपावली पर्व पर जहां एक तरफ पूरा देश उत्साह के माहौल में अपने परिवार के साथ खुशी मना रहा है, वहीं देश की सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अंकित तोमर, सीटू तोमर, प्रभात स्वामी, बोबी तोमर, अंकुर तोमर, रोबिन चौधरी आदि मौजूद रहे।