नंगला पॉइस मे हुए दो पक्षों में मारपीट, मौके पर गई पुलिस पर भी जानलेवा हमला , एसआई ने कराया मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

नंगला पॉइस मे हुए दो पक्षों में मारपीट, मौके पर गई पुलिस पर भी जानलेवा हमला , एसआई ने कराया मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

संवाददाता सीआर यादव


 अमीनगर सराय। क्षेत्र के नंगला पोइस गाव मे शुक्रवार की शाम दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी फायर व ईंटे फेंकी गई, जिसमें एसआई ने दोनों पक्षो के 26 लोगो पर बलवे व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

नंगला पोइस गांव में हुए दो पक्षो के विवाद मे जमाकर लाठी डंडे चले ,दोनों ओर से सरिये व लाठी डंडो से मारपीट की गई, जिसमें कई युवक घायल हो गए। गस्त कर रही पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस ने दोनो पक्षो के लोगों को समझाने का प्रयास किया ,लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। 

एसआई रजत कुमार ने बताया कि, भीड़ ने पुलिस पर ईंटे फेंकी व लाठी डंडो से हमला किया और कई राउंड फायर भी किये |पुलिस ने बामुश्किल जान बचाई व अतिरिक्त फोर्स बुलाकर हंगामे पर काबू पाया।  

एसआई की तरफ से दोनों पक्षो के 26 लोगों के खिलाफ बलवे सहित हत्या के प्रयास में  मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक, उज्ज्वल,व उत्कर्ष निवासी नंगला पोइस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।