जिलाधिकारी का आदेश जीरो नहीं रुक रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान

जब तक पुराने हरे दरख़्तों को कटने से रोका नहीं जाएगा तब तक पर्यावरण दिवस का कोई मतलब नहीं।

जिलाधिकारी का आदेश जीरो नहीं रुक रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान

रमेश बाजपेई 

भदोखर रायबरेली। प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए लाखों पेड़ लगवाने का निर्देश भी जारी करती हैं। कहा जाता है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। सरकार के ही निर्देशानुसार जिला प्रशासन भी विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है, और नए-नए पौधों लगाकर प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया जा रहा है। वही लकड़ी माफिया लगातार प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर अवैध रूप से आरा चलाकर उन्हें धराशाई कर लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं । लेकिन जनपद में पदासीन जिम्मेदार मौन हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से हो रही अवैध कटान का आरोप लगाया है। बता दें कि जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मेजरगंज मे अवैध रूप से वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफिया हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं एक तरफ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील कर रही है जिसको लेकर जिले में करीब पांच लाख पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।लेकिन दूसरी तरफ लकड़ी माफिया संबंधित विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय पुलिस से सांठगांठ कर खुलेआम प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर आरा चलाकर उन्हें धराशाई कर रहे हैं और लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं स्थानीय लोगों की माने तो इन लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कोई शिकायत करता है तो उसे थाने की पुलिस को नाम बता कर उसे प्रताड़ित कराते है। जिससे वह भयभीत होकर दोबारा शिकायत ना करें, वही क्षेत्रीय निवासी एक युवक ने बताया कि लगातार यहां पर हरे पेड़ों की कटान हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकिजिलाधिकारी माला श्रीवास्तव का सख्त निर्देश है कि अगर अवैध पेड़ों की कटान हुई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अब देखना है कि इन ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही होती है।