व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन।

चार सूत्रीय मांगो पर प्रभारी मंत्री ने जल्द दिया कार्रवाई का भरोसा

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन।

रमेश बाजपेई 
लालगंज रायबरेली। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर लालगंज में व्यापारियों को हो रही समस्याओं से संबधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा। प्रभारी मंत्री ने उक्त समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई किये जाने का भरोसा व्यापारी नेताओं को दिलाया।बता दें कि व्यापार मंडल प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में लालगंज से व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बीते दिवस जिले की प्रभारी मंत्री से मिला और उन्हे ज्ञापन सौपा। जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए उनका ध्यानाकर्षण कराया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को बताया कि लालगंज जिले की सबसे बडी व्यापारिक मंडी है लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा शुभारम्भ किये गये रेलवे पुल के खराब होने से नगर में आये दिन भीषण जाम की इस समस्या बनी रहती है। वही बांदा-टांडा मार्ग बंद होने के बाद भी ऐहार में टोल वसूला जा रहा है। नगर व क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आये दिन हो रही लूटपाट की घटनायें आम हो गई है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते व्यापारी भयभीत है।श्री सिंह ने बताया कि व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगो की सुविधा के लिये बना लालगंज अस्पताल महज रेफरल सेंटर बनकर रह गया हैचिकित्साधिक्षक की निष्क्रियता व चिकित्सको के अभाव में इलाज के लिये लोगो को सदर की दौड़ लगानी पड रही है। अस्पताल में मूलभूत सुविधायें ही मरीजो को नही मिल पा रही जबकि दावे बडे-बडे किये जा रहे है। प्रभारी अनिल गुप्ता ने चरमराई विद्युत व्यवस्था के बाबत मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया कि सबसे अधिक टैक्स व्यापारी वर्ग देता है जबकि उसकी जरूरत के समय बिजली नही मिल पाती। ऐसे में रोस्टर तय करते समय व्यापारियोे की राय भी शामिल की जाये जिससे कोरोना काल से परेशान व्यापारियो को कुछ राहत मिल सके। प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर कराये जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर महामंत्री संतोष मिश्रा, पुष्पमित्र शर्मा, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।