उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
रायबरेली ।प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने न्याय पंचायत बेहटाकला में मंगल लोध के दरवाजे मेढ़ुकी माता मन्दिर तक एवं रेवारी पसियाखेड़ा के सरायं कुर्मी में छविनाथ के घर के पास से सुरेन्द्र कर्मी के घर तक इण्टरलाकिंग कार्यो का लोकार्पण किया। इसी प्रकार मा0 मंत्री जी ने लोहरामऊ में मेन सड़क से जूनियर हाईस्कूल के आगे तक व नरसिंहपुर में मेन सड़क से गोवर्धन सिंह के घर पास मन्दिर तक इण्टरलाकिंग कार्यो एवं बेहटा कला चौराहा ग्राम सभा बेहटा कला पूरे भवानी मजरे नरसिंहपुर मैदान में ओपन जिम तथा न्याय पंचायत सेमरपाहा में बैसवारा इण्टर कालेज के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं आनापुर में गड़रियन के दरवाजे से गड़ही तक नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
मा0 मंत्री जी ने इसी प्रकार न्याय पंचायत उत्तरा गौरी में अंबारा पश्चिम खेल मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य व पूरे राना, उत्तरा गौरी में शंकर पासी के घर से बेनीश कर के घर तक नाली निर्माण कार्य एवं पूरे राना, उत्तरा गौरी में रतीपाल के घर से मिश्रिर ताल तक नाली निर्माण कार्य, विकासखंड लालगंज के ग्राम लालूपुर एवं चिलौला ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर ओपेन जिम के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। मा0 मंत्री जी ने न्याय पंचायत बहाई में ग्राम सभा चांदा टीकर मजरे डिहवापर में मेन रोड से गांव की ओर सी0सी0 रोड निर्माण कार्य एवं न्याय पंचायत वलौली में ग्राम बन्नामऊ में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री ने जरुतमन्दों को कम्बल वितरण किया। उन्होंने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने सर्दी के मौसम में जरुतमन्दों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।