पौधारोपण का वही हकदार, संरक्षण व संवर्धन को जो तैयार : डॉ अजेंद्र मलिक

पौधारोपण का वही हकदार, संरक्षण व संवर्धन को जो तैयार : डॉ अजेंद्र मलिक

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जनपद के मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज में गणित के प्रोफेसर डॉ अजेन्द्र मलिक ने पौधारोपण की शुरुआत करते हुए अन्यों को प्रेरित किया तथा संरक्षण व संवर्धन का विशेष ध्यान रखने की बात कही |

गणित प्राध्यापक अजेंद्र मलिक ने कहा कि ,वृक्ष हर तरह लाभकारी हैं  इसलिए जीवन में हर मोड़ पर पौधारोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके।कालिज प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि वृक्ष हमें औषधी, शुद्ध वायु, फल, भोजन के साथ साथ इंधन भी देते हैं।


इस अवसर पर कालिज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि ,हमें हर पर्व और त्योहार पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए।अतिथियों का स्वागत डॉ राजीव गुप्ता ने मोतियों की माला से किया।कालिज डायरेक्टर रवि पंवार, डॉ शबाना, डॉ संजीव कुमार, डॉ गीता, डॉ सचिन कुमार, प्रीती, पूजा आदि उपस्थित रहे तथा पौधारोपण किया |