राजेंद्र कुमार वशिष्ठ का विदाई समारोह तो वीरेंद्र कसाना का हुआ स्वागत
थानाभवन थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार वशिष्ठ का तबादला शामली सीसीटीएनएस में हो गया
राजेंद्र कुमार वशिष्ठ का विदाई समारोह तो वीरेंद्र कसाना का हुआ स्वागत
थानाभवन थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार वशिष्ठ का तबादला शामली सीसीटीएनएस में हो गया। जबकि उनकी जगह कैराना कोतवाली इंचार्ज वीरेंद्र कसाना को थानाभवन थाने की कमान सौंप गई है। थाने में राजेंद्र कुमार वशिष्ठ का विदाई समारोह एवं नए थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कसाना का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने राजेंद्र कुमार वशिष्ठ को उनके अच्छे कार्यकाल के लिए शुभाआशीष दिया एवं उनके कार्यकाल में किए गए विभिन्न अपराध से जुड़े मामलों के खुलासा करने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर व संतुष्टि पूर्ण व्यवहार करने का जिक्र किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाना भवन थाने में तैनाती के दौरान थाना भवन क्षेत्र की जनता से उन्हें बहुत ही प्यार और सम्मान मिला है। उन्होंने भी जनता के लिए निष्पक्ष रूप से काम किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी तैनाती के दौरान क्षेत्र की जनता को ही अपना परिवार समझता है। जिसकी हर परिस्थिति में हम लोग सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। थानाभवन तैनाती का कार्यकाल उन्हें हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर सभी पुलिस कर्मचारी एवं क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा किये गए सहयोग का भी आभार व्यक्त किया। वही नए थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कसाना का भी थाने पर स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि थानाभवन थाने पर उनकी तैनाती के दौरान या गुंडे अपराधियों और शरारती तत्व पर उनका सख्त रवैया रहेगा। थाने पर आने वाली जनता की सुनवाई के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे की संतुष्टि पूर्ण उनका न्याय हित में कार्य किया जाए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी समन्वय बनाने के अपील की। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले समस्त आगंतुक बिना किसी झिझक के उनसे मिल सकते हैं। वह क्षेत्र की जनता के लिए हर समय तैयार हैं।