वालीबॉल प्रतियोगिता में मेरठ के छुर गाँव की टीम विजयी ,ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

वालीबॉल प्रतियोगिता में मेरठ के छुर गाँव की टीम विजयी ,ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। बावली गांव में चल रही दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का रविवार को धूमधाम से समापन हो गया। समापन अवसर पर ककौर की टीम को हराकर छुर क्लब विजेता बनी। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा ट्राफी व नगदी देकर सम्मानित किया गया।समापन अवसर पर आयोजित मैच का उद्घाटन रालोद नेता अरूण तोमर बोबी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ककौर व छुर क्लब के बीच हुआ। जिसमें छुर क्लब ने ककौर को 15-12 के अंतर से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा किया। 

इस अवसर पर रालोद नेता अरुण तोमर बोबी ने कहा कि, खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनानें में बलवान सिंह, पवन कुमार, जितेंद्र तोमर, प्रताप सिंह, पवन कुमार, कुलदीप तोमर, मित्रपाल सिंह, सचिन तोमर का सहयोग रहा।