क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र से मिले भाकियू रक्षक के पदाधिकारी*

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र से मिले भाकियू रक्षक के पदाधिकारी*

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर । मंगलवार को क्षेत्र के बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल गांगनौली पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान एवं नागल में स्टेट हाईवे पर फ्लाईअवर तथा हल्गोवा हरिद्वार नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के मुआवजा एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन रक्षक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौपा। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग एवं बैंकों की वसूली को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी राजस्व वसूली के नाम पर क्षेत्र में किसानों से अवैध वसूली करते हैं इस प्रकार का किसानों का शोषण संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि यदि बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं करता तो शासन प्रशासन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा आगामी दिवस में संगठन मिल गेट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएगा और उन्होंने कहा कि हल्गोवा हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर क्षेत्र के किसानों की जमीनों का भूमि अधिग्रहण किया गया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अधिग्रहण की गई भूमिका कुछ किसानों को अभी तक भी मुआवजा नहीं मिला। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा समस्याओं के समाधान के आश्वासन से कार्यकर्ता वापस लौट आए। इस अवसर पर सुबे सिंह मलिक, रविंद्र और काका, अनिल स्वामी, पवन गोयल, मास्टर नारायण सिंह, राहुल चौधरी, बिल्लू त्यागी, मोना सैनी, सुनील शास्त्री, अमित गर्ग, शिवम चौधरी, अनमोल, शराफत, निखिल त्यागी, सतपाल राणा, राजकरण पाल, कुलदीप, अमित, मोहित त्यागी, हेमंत अरोड़ा, पल्लव, सुमित, निशांत चौधरी, मनोज उर्फ बबलू, अंकुर, सुशील सैनी, सुनील सैनी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फोटो। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता करते भाकियू रक्षक के पदाधिकारी एवं ज्ञापन देते हुए